नूरूल के समर्थन में एमएलसी सन्नी यादव ने खलीलाबाद में चलाई साइकिल
साइकिल रैली में सपाइयों ने दिखाई ताकत, घंटों जाम से जूझता रहा शहर
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं बस्ती मण्डल के विधान परिषद सदस्य संतोष यादव सन्नी ने आज अपने साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नूरूल इस्लाम के समर्थन में चुनाव कार्यालय से साइकिल रैली निकाली गई। एमएलसी संतोष यादव ने साइकिल चलाकर नूरूल इस्लाम के पक्ष में समर्थन मांगा। साइकिल रैली के निकलने से खलीलाबाद कस्बे में घंटो सड़क जाम रहा। सपाईयो की एकजुटता व भारी भीड़ को देखकर विपक्षियों के होश उड़ गये। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम को खुलवा सके। साइकिल रैली सम्पन्न होने के बाद विधान परिषद सदस्य संतोष यादव सन्नी ने कहा कि यह अपार जनसैलाब इस बात का गवाह दे रहा है। खलीलाबाद के सम्मानित नगरवासी नूरूल इस्लाम को 2017 में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष पद के कुर्सी पर बैठाकर उनका स्वागत करेगे। उन्होने कहा कि नूरूल इस्लाम भी नगरवासियो के सुख-दुख में खडे रहेगे और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगे यह जमीनी नेता है इसने कभी जाति-पाति भेद-भाव व ऊॅच नीच को अपने मन में नही रखा है हमेशा गरीबो की मदद की है।
उन्होने कहा कि इससे पहले भी नूरूल इस्लाम नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि रह चुके है। इसलिए उन्हे हर जनता की आवश्यकता से रूबरू है। अगर नगरवासियो ने उन्हे आर्शिवाद दिया तो वह उनके सपनो को साकार कर खलीलाबाद को माडल नगर पालिका बनायेगे। उन्होने कहा कि आज के साइकिल रैली से विपक्षी हताश है और नगरवासी एवं प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साइकिल को पसन्द करते है और अपार जनसमर्थन लेकर इस बार नगर निकाय चुनाव में तानाशाह सरकारो को जमीन पर बैठाने का कार्य करेगे। एमएलसी सन्नी यादव के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली अंसार टोला से मधुकुंज से होते हुए बरदहिया बाजार, मुखलिसपुर चौराहा, बैक चौराहा, बंजरिया होते हुए पुनः चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष गौहर अली खॉ, महासचिव राजमन यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व महासचिव नित्यानन्द यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, वेद प्रकाश यादव, सैय्यद फिरोज अशरफ, सरफराज, फिरोज खान, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव एखलाक अहमद, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, इन्दल यादव, राम आशीष यादव, महेन्द्र यादव, इम्तियाज खॉ, रियाजुद्दीन अंसारी, मुन्नीलाल कन्नौजिया, कुरैश अहमद सिद्दीकी, फारूक खान, जावेद अहमद, फारूक खान, राजेश सिंह, विजय यादव सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा नूरूल इस्लाम के समर्थक शामिल रहे।