व्यापार
नेट निरपेक्षता बहस पर ट्राई को 80% जवाब फेसबुक के जरिए मिले
नई दिल्ली: नेट निरपक्षेता को लेकर जारी बहस के बीच दूरसंचार कंपनियों ने जहां डेटा सेवाओं के लिए अलग अलग मूल्य का समर्थन किया है। वहीं दूरसंचार नियामक ट्राई के परामर्श पत्र पर लगभग 80 प्रतिशत जवाब फेसबुक के उस सांचे के रूप में मिले हैं जो कि कंपनी के विवादास्पद फ्री बेसिक्स मंच के बारे में है।
इसके अनुसार उसे फ्री बेसिक्स के समर्थन में 18.94 लाख जवाब मिले हैं जिनमें से 13.5 लाख ‘सपोर्ट्रफीबेसिक्स डाट इन’ के जरिए जबकि 5.44 लाख टिप्पणियां ‘फेसबुकमेलडाटकाम’ के जरिए आई हैं। वहीं नेट निरपेक्षता के लिए आंदोलनरत लोगों ने ‘सेव द इंटरनेट’ जैसे मंचों के जरिए 4.84 लाख टिप्पणियां की हैं।