फीचर्डराष्ट्रीय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलें सार्वजनिक करेंगे पीएम, रहस्य से उठेगा पर्दा!

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ netaji-subhash-chandra-bose-650_650x488_81439839116 (1)नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उनसे जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक करेंगे। इन सभी फ़ाइलों की डिज़िटल कॉपी को नेशनल आर्काइव में रखा जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नेताजी के रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी ने नेताजी के रिश्तेदारों से 23 जनवरी को नेताजी से जुड़ी फाइलों को डिक्लासिफाइड किए जाने का वादा किया था। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 64 फ़ाइलों को सार्वजनिक कर दिया था। इसके बाद केंद्र के पास रखी फ़ाइलों को भी सार्वजनिक करने की मांग तेज हो गई थी। यही नहीं इससे नेताजी की मौत की सच्चाई देश के सामने आ सकती है।

नेताजी के संबंध में जिन सवालों के जवाब अब भी नहीं मिले…

  • पहली थ्योरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 18 अगस्त 1945 को ताइपेई में एक विमान हादसे में मौत हुई।
  • दूसरी थ्योरी : नेताजी चीन के रास्ते रूस पहुंचे और बाद में रूस में उनकी हत्या कर दी गई।
  • तीसरी थ्योरी : क्या नेताजी गुपचुप तरीके से भारत लौट आए और फैजाबाद में गुमनामी बाबा की तरह रहे।

Related Articles

Back to top button