नेता को पांच घंटे जबरन कार में घुमाते रहे गुंडे, पुलिस नदारद
ज्ञान हेटा ठियोग के रहने वाले हैं और चलौंठी में भी इनका मकान है। घटना वाले दिन रात करीब आठ बजे वह चलोंठी से ठियोग जा रहे थे। इसी दौरान तीनों युवकों ने उन्हें कार से बाहर घसीटा और इनमें से एक आरोपी ने ड्राइविंग सीट संभाली और इन्हें भी इन्हीं की गाड़ी में अपहरण करने की नीयत से डाल दिया। शहर में पांच घंटे कार घूमती रही पर कहीं रोकी नहीं गई। संजौली पुलिस ने लूटपाट और मारपीट की घटना के 5 दिन बाद आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक ठियोग के युवक ज्ञान हेटा से मारपीट और लूटपाट की यह घटना 22 जनवरी को संजौली के चलौंठी में हुई। चलौंठी में ज्ञान हेटा को उन्हीं की गाड़ी में जबरन बिठाया। तीनों गुंडे गाड़ी में सवार होकर पूरे शहर में चक्कर लगाते रहे और इस दौरान गाड़ी मालिक ज्ञान हेटा को पीटकर उस पर परिजनों का नंबर देने के लिए दबाव डालते रहे।
तीनों गुंडे परिजनों का नंबर इसलिए मांग रहे थे ताकि परिजनों से संपर्क कर उनके बेटे को बंधक बनाकर अगवा करने के नाम पर 50 हजार की फिरौती की रकम वसूल की जा सके। जब शातिर अपने इरादों में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर हेटा के पास से करीब नौ हजार की नकदी और एक मोबाइल लूट लिया।
इसके बाद गुंडे हेटा को युउसी जगह रात करीब एक बजे चलौंठी में छोड़ कर फरार हो गए । इस घटना के बाद हेटा ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की। वह डर के मारे घर निकल गए। 25 जनवरी को शिमला आकर उन्होंने ढली थाना में लूटपाट की इस घटना को लेकर तीनों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर 5 दिन के बाद तीनों लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत तीनों से पूछताछ जारी है।