नेपाल की महिलाएं सीखेंगी लखनवी जरदोजी एवं चिकनकारी
लखनऊ। भारत और नेपाल के बीच व्यापार संबंध लखनवी जरदोजी एवं चिकनकारी के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। राजधानी में बीपी कोईराला नेपाल फाण्डेशन एवं एम्बेसी ऑफ नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर रुचि सिंह ने प्रेस क्लब में संवाददात सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग और लिटरेसी हाउस के सहयोग से होगा। इसमें नेपाल के विभिन्न जिलों से महिलाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर नेपाली महिलाओं को अनेक उद्योगों का भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे लखनवी कढ़ाई का नेपाल के गांवों के अलावा नेपाल के विभिन्न शहरों में न केवल प्रचार प्रसार होगा बल्कि महिलाओं को इससे आर्थिक उपार्जन में सहयोग प्राप्त होगा। इस तरह के प्रशिक्षण से भारत और नेपाल के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। जन शिक्षण संस्थान के निदेश एसपी रस्तोगी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष 25०० व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें लगभग 15० नव युवतियों एवं महिलाओं को चिकन कार्य का प्रशिक्षण देकर स्वाबलंबी बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जयपुर की शाखा से 2०1० में नेपाली महिलाओं को लाख चूड़ियों का प्रशिक्षण दिया गया था।