नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का पहला विदेश दौरा, 23 अगस्त को पहुंचेंगे भारत
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे पर जाएंगें. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दौरे के तहत वो इस महीने भारत पहुंचेंगे.
द हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा ने कहा कि 23 अगस्त से शुरू होने वाली पांच दिन की यात्रा के एजेंडे पर चर्चा की जा रही है.
SDM का स्टेनो आर्मी फायरिंग रेंज की जानकारी लीक करता था किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि देउबा की भारत यात्रा से पहले चीन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल का दौरा करेगा. साथ ही देश में भूकंप के बाद के पुननिर्माण को लेकर बातचीत करेगा. बता दें कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के उप प्रधानमंत्री वांग-यांग करेंगें.
बता दें कि नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने 7 जून को नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली थी. वो चौथी बार प्रधानमंत्री बने. इससे पहले शेर बहादुर देउबा 19995, 2001 और 2004 में प्रधानमंत्री बने थे.