नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील की न्यूयार्क में होगी मोदी और जिनपिंग से भेंट
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: नेपाल में नए संविधान को लेकर तराई क्षेत्र में जारी हिंसक आन्दोलन और इसे लेकर भारत की चिंताओं के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की न्यूयार्क में 28 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है । सूत्रों के अनुसार मोदी कल आयरलैण्ड और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं जबकि कोईराला भी कल ही न्यूयार्क को रवाना हो रहे हैं । नेपाली प्रधानमंत्री 26 सितंबर को संयुक्तराष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे तथा 28 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति श्री जिनपिंग के साथ एक बैठक में भाग लेंगे। इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। नेपाली सूत्रों ने बताया कि नेपाली प्रधानमंत्री 28 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। कोईराला की 29 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट होगी। वह एक अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और 4 अक्टूबर को काठमांडू लौटेंगे। भारतीय सूत्रों के अनुसार मोदी का 28 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है। वह 29सितंबर को स्वदेश लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि नेपाल के नए संविधान में मधेसी और थारु समुदायों की चिंताओं को शामिल नहीं किए जाने से नेपाल का दक्षिणी भाग में हिंसक आन्दोलन शुरू हो गया है । भारत ने इसे लेकर नेपाल के राजनीतिक नेतृत्व से कई बार अपनी राय रखी है कि संविधान सर्वसमावेशी होना चाहिए लेकिन नेपाल ने इस आग्रह को ठुकरा दिया है । नेपाली प्रधानमंत्री की एक ही दिन चीन के राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर कूटनीतिक गलियारों में बहुत उत्सुकता से देखा जा रहा है।