स्पोर्ट्स

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान ने रचा इतिहास

नई दिल्ली : नेपाल क्रिकेट टीम काफी कम वक्त में तेजी से उभर रही है। आईपीएल में संदीप लामिछाने के धमाल मचाने के बाद अब नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड्का का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार (28 सितंबर) को खड्का ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। खड्का ना केवल टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज बन गए। बल्कि वह टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जडऩे वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। पारस खड्का ने महज 49 गेंदों में अपना यह शतक पूरा किया। यह एशियन कप्तान द्वारा चौथा सबसे तेज शतक है। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। नेपाल ने 152 रनों का लक्ष्य 9 विकेट और 4 ओवर शेष रहते पूरा कर लिया। पारस ने अपनी पारी में 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इससे पहले नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 96 रन 12 दिन पहले बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नंबर आता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन की पारी खेली थी। पारस वनडे में शतक बनाने वाले भी नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। वह दूसरी बार टॉप 10 में शामिल हुए हैं।

पिछले महीने उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 86 रन बनाए थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे। पारस खड्का का शतक ही रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि टी-20 में सबसे कम रनों का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज ने शतक जडा़ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में 161 रनों का पीछा करते हुए ग्लैन मैक्सवेल ने नाबाद 103 रन बनाए थे। पारस खड्का ने आरिफ शेख के साथ पांचवें विकेट के लिए 145 रनों की भागीदारी की। शेख ने 38 गेंदों पर 39 रन बनाए। इससे पहले सिंगापुर के कप्तान टिम डेविड ने 44गेंदों में 64 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 151 तक पहुंचाया। नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने को कोई विकेट नहीं मिली। उन्होंने 4 ओवर में केवल 18 रन दिए। त्रिकोणीय सीरीज में यह नेपाल की पहली जीत है। नेपाल और सिंगापुर के अलावा जिंबाब्वे भी इस सीरीज में खेल रहा है।

Related Articles

Back to top button