नेपाल ने जब्त किये डाबर इंडिया के 77 कंटेनर
काठमांडू: नेपाल के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने डाबर इंडिया की अनुषंगी डाबर नेपाल के रीयल जूस के 77 कंटेनरों को जब्त कर लिया है। इन कंटेनरों को भारत ले जाया जा रहा था। उनकी गुणवत्ता के बारे में मिली शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों के अनुसार कमीशन फार दर एब्यूज आफ आथोरिटी (सीआईएए) ने डाबर नेपाल के कंटेनर जब्त किए इन्हें बीरंगज के सिरसिया बंदरगाह से भारत निर्यात किया जा रहा था। सीआईएए ने मामले में जांच शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार लोगों ने शिकायत की थी इन उत्पादों की अवधि (एक्सपायरी डेट) समाप्त हो रही है। उसके बाद निकाय ने डाबर के गोदाम पर छापा मारा। हालांकि डाबर नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो सामान जब्त किए गए, वह सितंबर महीने के थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘जो सामान कंटेनर में थे, उनकी गुणवत्ता की जांच की गयी थी और उसकी अवधि समाप्त होने में 3-4 महीने का समय है।’’