नई दिल्ली: भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 निहत्थे जवानों को नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह मुद्दा नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स के समक्ष उठाए जाने के बाद जवानों को रिहा कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, भारत के दो जवान कथित तौर पर सीमा पार करके भाग रहे तस्करों का पीछा करते हुए नेपाल के पूर्वी जिले के झापा गांव में गलती से प्रवेश कर गए। इन दो जवानों को पहले तो तस्करों ने नज़रबंद रखा और बाद में उन्हें केसना गांव के सशस्त्र पुलिस बल के हवाले कर दिया।
जब यह जवान नहीं लौटे तो उनके बाकी साथी, जो इन्हें वापिस लाने के लिए पहुंचे थे, नेपाल पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये मसला सशस्त्र पुलिस बल के सामने उठाया और बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी जवानों को छोड़ दिया जाएगा।