अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
नेपाल में कम तीव्रता के तीन भूकंपीय क्षटके
काठमांडो। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के चार महीने से अधिक समय बाद कम तीव्रता के तीन भूकंपीय क्षटके महसूस किए गए । इनमें से एक की तीव्रता पांच थी । भूकंप के इन क्षटकों का केंद्र राजधानी के नजदीक रहा। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार काठमांडो के 75 किलोमीटर पश्चिम में धादिंग जिले में आज तड़के तीन बजकर नौ मिनट पर 4़3 तीव्रता का भूकंपीय क्षटका आया । इसके बाद दूसरा क्षटका सुबह आठ बजकर 26 मिनट पर काठमांडो के 100 किलोमीटर पूर्व में डोलखा में महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4़1 थी । काठमांडो के 75 किलोमीटर पूर्व में सिध्ांुपाल चौक जिले में आज शाम सात बजकर तीन मिनट पर तीसरा क्षटका महसूस किया गया । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पांच मापी गई ।