नेपाल में बंधक बनाए गए SSB के 13 जवान मुक्त, पेट्रोलिंग के दौरान पार की थी सीमा
पटना. बिहार नेपाल के खुटामनी गांव के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बंधक सभी 13 जवानों को मुक्त करा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान गलती से एसएसबी का 1 जवान नेपाल की सीमा खुटो मोनी में दाखिल हो गया जिसके बाद उसकी खोज में 12 एसएसबी के जवान भी नेपाल की सीमा में दाखिल हो गए, इसके बाद नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने इन 11 जवानों को भी अपने कब्जे में ले लिया.
बंधक बनाए गए सभी जवान एसएसबी की 12वीं बटालियन के थे. यह घटना नेपाल के खुटामनी गांव के पास की थी.
गौरतलब है कि नेपाल-भारतीय सीमा पर महीनों से नाकेबंदी चल रही है. नेपाली मधेसियों ने सीमा को बंद कर रखा है. मधेसियों के प्रदर्शन के कारण पिछले कुछ समय से भारत से ट्रकों की आवाजही भी बंद है. नाकेबंदी की वजह से नेपाल में रोजमर्रा की चीजों तक का भारी संकट पैदा हो गया है. नेपाल का आरोप है कि भारत मधेसियों के इस आंदोलन का समर्थन दे रहा है.