नेपाल में भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की हो गई मौत
काठमांडू: पश्चिम नेपाल में एक भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग एक विवाह समरोह में शामिल होकर लौट रहे रहे थे। गुरुवार को बारात से लौट रही शामिल होने जा रही एक जीप व बस की टक्कर होने से दूल्हे के माता-पिता समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पांच वर्षीय बच्चा भी है। दूल्हा-दूल्हन दूसरे वाहन में होने के चलते इस हादसे में बच गए। पुलिस की जानकारी के मुताबिक हादसे में जीप के ड्राइवर समेत उसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।नेपाली समाचार एजेंसी की जानकारी के मुताबिक हादसा दंग जिले के लमाही क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि जीप गीतानगर से शमशेरगंज जा रही थी जबकि बस लमही से काठमांडू जा रही थी।
जोरदार टक्कर में दूल्हे के माता-पिता समेत छह सदस्य लोग मारे गए। दूल्हे के माता-पिता समेत शादी की उपस्थिति वाली जीप दुल्हन के घर में शादी समारोह पूरा करने के बाद शम्सशेगंज लौट रही थी। यह पता चला है कि दुल्हन और दुल्हन दूसरे वाहन में यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान बहादुर केसी (53), और बिमला खत्री (45), प्रबिन केसी (5), विश्वनाथ अधिकारी (49), दीपक कुमार खड़का (31) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब जीप ने अपना संतुलन खोया और उसे सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर लगी। पुलिस ने बताया है कि घायलों का कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है