अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में भूकंप के चार भटके

nepal mapकाठमांडो। नेपाल में मध्यम तीव्रता के भूकंप के चार क्षटके महसूस किए गए लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। रविवार तड़के राजधानी काठमांडो के पूर्व में 110 किलोमीटर दूर दोलखा जिले में 4़8 तीव्रता का भूकंप आया जबकि 3़8 तीव्रता का एक अन्य क्षटका दोपहर 3:40 पर आया । यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। शनिवार भी दो क्षटके दर्ज किए गए थे। काठमांडो के पूर्व में 300 किलोमीटर दूर तापलेजगंज जिले में कल सुबह 4़5 तीव्रता का भूकंप आया । इसके बाद दिन में दोलखा में 4़1 तीव्रता का भूकंप आया। अप्रैल में हिमालयी देश में आए भीषण भूकंप के बाद से चार या इससे ज्यादा तीव्रता के कुल 479 भूकंप आ चुके हैं । अप्रैल में आए भीषण भूकंप में तकरीबन 9,000 लोगों की मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button