नेपाल में सुबह के नाश्ते पर हुई सुषमा-सरताज की मुलाकात
एजेन्सी/नई दिल्ली/पोखरा : नेपाल के पोखरा में सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. सुबह के नाश्ते के लिए सुषमा स्वराज नाव से पहुंचीं हैं. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से सुषमा की आज फिर मुलाकात हुई है. कल भी दोनों डिनर पर मिले थे. इस मुलाकात को सामान्य बताया जा रहा है.
बुधवार रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच बातचीत हुई. दक्षेस देशों के मंत्रियों के सम्मान में पोखरा आयोजित रात्रिभोज के दौरान दोनों एक दूसरे के पास ही बैठे थे. हालांकि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात हुई यह साफ नहीं है.
भोज की मेजबानी दक्षेस महासचिव अर्जुन बहादुर थापा ने की थी. इस दौरान विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी भी साथ-साथ बैठे थे. दिसंबर के बाद से यह दूसरा मौका है जब सुषमा और अजीज की मुलाकात हुई है. इससे पहले सुषमा के इस्लामाबाद दौरे के दौरान दोनों की बैठक हुई थी.