अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके

nepal-earthquake_650x488_61438580637काठमांडो: नेपाल में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। यह जानकारी देश के नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने दी है।

काठमांडो में स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र बुद्धनीलकंठ मंदिर के पास स्थित शिवपुरी नागाजरुन नेशनल पार्क में था, जो यहां से 15 किलोमीटर उत्तर में है। जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बीती 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप के बाद से अब तक भूकंप बाद के कम से कम 414 झटके महसूस किए जा चुके हैं। पांच दिन पहले काठमांडो के गोथाटर इलाके में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

इसी बीच, मानवीय मदद वाली एजेंसियों ने कहा है कि वे भारत-नेपाल सीमा अवरूद्ध होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में असमर्थ हैं। नेपाल भूकंप के पीड़ितों में से जिंदा बचे लोगों को भोजन और अन्य जरूरी सामग्रियां नहीं पहुंचाई गई हैं।

 

Related Articles

Back to top button