नेपाल से अगवा उद्योगपति और सांसद के भाई सुरेश केडिया बिहार से छुड़ाए गए, एक किडनैपर गिरफ्तार
एजेंसी/ तीन दिन पहले किडनैप किए नेपाल के बड़े उद्योगपति सुरेश केडिया को पुलिस ने रविवार को बिहार के मोतीहारी से छुड़ा लिया. स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. एसटीसफ ने केडिया को किडनैप करने में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
केडिया का गुरुवार को नेपाल के बीरंगज से अपहरण किया गया था और किडनैपर उन्हें लेकर पूर्वी चंपारण के बॉर्डर से बिहार में घुस गए थे. किडनैप का विरोध करने पर उनके ड्राइवर सुरेश कानू अपहरणकर्ताओं ने गोली मार दी थी. सूत्रों के मुताबिक, केडिया को रिहा करने के बदले किडनैपरों ने फिरौती के तौर पर 100 करोड़ रुपये मांगे थे.
सुरेश नेपाल की सद्भावना पार्टी से सांसद विमल केडिया के भाई हैं. नेपाल और बिहार पुलिस ने उनकी रिहाई के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था. केडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज नेपाल के सबसे बड़े बिजनेस घरानों में से एक है.