नेपाल से बाढ़ के खतरे को देखते हुए सतर्क हुई सरकार
नयी दिल्ली। नेपाल में भूस्खलन से कोसी नदी में कृत्रिम बांध बन गया है जिससे बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यह जानकारी आज यहां सरकार ने दी। कैबिनेट सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समिति (सीएमसी) ने इस सिलसिले में यहां आपातकालीन बैठक का आयोजन किया और कुछ विशेषज्ञों को नेपाल रवाना करने के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 15 दलों को बिहार भेजने का निर्णय किया गया। सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्देश दिया है कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बिहार के साथ ही नेपाल को भी पूरा सहयोग दिया जाना चाहिए। मोदी के नेपाल दौरे से दो दिन पहले यह घटना प्रकाश में आई है। कैबिनेट सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से बात की और केंद्र की तरफ से सभी सहयोग का वादा किया। अधिकारियों ने कहा कि विशेषज्ञों के एक दल को तकनीकी सहयोग देने के लिए नेपाल रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और विशेषज्ञों को भेजा जाएगा। बचाव एवं राहत में सहयोग करने के लिए दिल्ली से एनडीआरएफ की आठ और कोलकाता से सात टीमों को बिहार भेजा गया है। प्राथमिकता उन इलाकों में लोगों एवं जानवरों के बचाव की है जिन पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।