टॉप न्यूज़फीचर्ड

नेवी के टॉप डॉक्टर पर महिला जूनियर के यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश

एजेंसी/ navy-office_146417551526_650x425_052516052026भारत सरकार की ओर से शस्त्र सुरक्षा बलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए जाने के अभियान के बीच नेवी के टॉप डॉक्टर पर अपनी जूनियर महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. नेवी की ओर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

मई महीने में दो बार यौन उत्पीड़न की कोशिश
राजधानी दिल्ली के नेवी दफ्तर में तैनात मशहूर और शीर्ष डॉक्टर पर जूनियर डॉक्टर की ओर से लगाए गए आरोप के मुताबिक उनके साथ इस महीने की शुरुआत में दो बार यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई. हैरत की बात है कि पहली शिकायत पर नेवी के चीफ ऑफ पर्सनल (सीओपी वाइस एडमिरल एआर कार्वे) की छुट्टियों की वजह से फैसला लेने में देरी हो गई.

बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर जांच के आदेश
नेवी ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. बोर्ड ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी सर्जन कमांडर शिकायत के वक्त आईएनएस में तैनात थे. नेवी में अपने टैलेंट से मशहूर डॉक्टर ने राजधानी में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने में भी देरी की थी.

 

Related Articles

Back to top button