नेशनल अवॉर्ड मामले पर अनुपम खेर से सहमत नहीं हंसल मेहता
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: अनुपम खेर ने पिछले दिनों नेशनल अवॉर्ड लौटाने वाले फिल्मकारों को ट्विटर के माध्यम से खरी खोटी सुनाई।
अनुपम ने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ ज्यूरी मेंबर्स की ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी अपमान किया है जो इनकी फिल्मों को देखते और पसंद करते हैं।
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अनुपम खेर से असहमति जताई है। हंसल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं अनुपम खेर से असहमत हूं लेकिन उन्हें भी बोलने की स्वतन्त्रता है जैसे मैं अपनी बात रखता हूं।’
अवॉर्ड वापसी का मुद्दा गहराता जा रहा है और अब देखना ये है की इंडस्ट्री से कौन किसको सपोर्ट करता है क्योंकि एक तरफ हैं अनुपम खेर तो वहीं दूसरी तरफ हैं वो फिल्ममेकर्स जिन्होंने अवॉर्ड्स वापिस किए हैं। बता दें कि हाल में विद्या बालन और मधुर भड़ारकर ने भी अनुपम खेर का साथ दिया। वही विद्या ने ये भी कहा कि मैं अपना राष्ट्रीय सम्मान वापस नहीं दूंगी।