नेशनल इन्स्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी में सी.एम.एस. छात्रा चयनित
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर की बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा अक्षिता श्रीवास्तव ने नेशनल इन्स्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी (एन.आई.एफ.टी.) प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 18वीं रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है जबकि जनरल कैटेगरी में उसकी 16वीं रैंक है। अब यह छात्रा देश के प्रख्यात फैशन संस्थानों एडमीशन ले सकेगी एवं अपनी रूचि के अनुसार फैशन टेक्नोलाॅजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट आदि विषयों में उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने की योग्यता हासिल कर सकेगी। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि सी.एम.एस. के शिक्षक अपने छात्रों में निहित प्रतिभा व उनकी रूचियों को पहचानकर उसी के अनुरूप छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यही कारण है कि विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रा के निफ्ट में चयर पर सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। श्री शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही देश की लगभग सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सी.एम.एस. छात्र अपने मेधात्व का परचम लहरा रहे हैं, जिसका श्रेय विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को जाता है। इस वर्ष सी.एम.एस. के 2263 छात्रों ने आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99.50 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।