नेशनल फिल्म अवॉर्ड: अमिताभ बेस्ट एक्टर और कंगना बेस्ट एक्ट्रेस
एजेन्सी/ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है.
63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर, ‘पीकू’ के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर और कंगना रनौत को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
दरअसल, फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लुजन’ अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद रिलीज होने से पहले इसके प्रोडक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम किया जाएगा.
‘बाहुबली : द कन्क्लुजन’ फ्रेंचाइजी का दूसरा सीक्वल है. बताया जा रहा है कि यह इससे पहले की फिल्म की तुलना में अधिक बजट की होगी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी के अलावा कुछ नए सितारों को भी लिया गया है.
‘पीकू’ में शानदार अभिनय से दिल जीतने वाले इरफान खान ने कहा था कि मूवी को मिली कामयाबी से वे बेहद खुश हैं और यह उनके लिए काफी खास है.