नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को एक-एक बार स्थगित करना पड़ा। फिलहाल दोनों सदनों में कार्यवाही जारी है।
19 को कोर्ट में पेश होना है
दरअसल, इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज पेश होने के लिए कहा था। हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई 19 तारीख तक के लिए टल गई है। खबरें यह भी हैं कि पेशी में छूट के लिए सोनिया गांधी और राहुल सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
कांग्रेस के सदस्यों का हंगामा
वैसे, शीतकालीन सत्र को लेकर कहा जा रहा था कि इस बार सरकार और विपक्ष मिलकर काम करेंगे। कई अहम बिल अटके हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक कर सभी दलों से सहयोग मांगा था, लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में अदालती आदेश को लेकर कांग्रेस के सदस्य हंगामा कर रहे हैं। वह इस आदेश के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगा रहे हैं।