नेहरू-राजीव के भी कई गोपनीय मामले : रविशंकर
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने साफतौर पर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि पं. नेहरू और राजीव गांधी के भी कई ऐसे गोपनीय मामले हैं जिन्हें जनता के सामने लाया जा सकता है। लेकिन भाजपा के लोग संस्कार वाले हैं और वे किसी के निजी जीवन के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते। प्रसाद ने वाराणसी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के बारे में उनके बड़े भाई सोमाभाई दामोदरदास मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश सेवा के लिए ही नरेंद्र भाई ने अपना परिवार त्याग दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह की टिप्पणी से परहेज करें। भाजपा के पास भी पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक के कई गोपनीय मामले हैं जिन्हें जनता के सामने लाया जा सकता है। लेकिन भाजपा इस तरह की निम्नस्तरीय राजनीति नहीं करती है। प्रसाद ने कहा कि इस बार राजग की सरकार केंद्र में बनने जा रही है और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है।गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसे उन्होंने डोडा रैली में दिया था। राहुल ने रैली में मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा था कि आखिर इतने वर्षों तक उन्होंने इस बात को क्यों छिपाए रखा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने आडवाणी को निकाला और अडाणी को रख लिया।