मनोरंजनवीडियो

नेहा कक्कड़ ने इस गाने पर किया धासु डांस, यूट्यूब पर व्यूज 100 मिलियन के पार

बॉलीवुड में रीमिक्स सॉन्गस का दौर काफी पुराना है लेकिन हिट नंबर्स को रीक्रिएट करके लोगों को अपनी धुनों पर नचाने का अपना ही मजा है. नेहा कक्कड़ ऐसे गानों को अपनी आवाज देकर हिट कराने में माहिर हैं. साल 2018 में आई धमाका फिल्म ‘सिंबा’ में ऐसे ही गाने को फिर से बनाया गया है. फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का डांस नंबर ‘आंख मारे ओ लड़का आंख मारे’ को इस नए सिंगर्स और एक्टर्स के साथ शूट किया गया और गाना हिट हुआ. नेहा ने इसी गाने पर कुछ महीनों पहले एक डांस वीडियो शूट किया था जो काफी वायरल हुआ रहा था.

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि इस गाने को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. नेहा इस गाने में पोल्‍का डॉट्स ड्रेस पहने हुए कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ डांस करती दिख रही हैं.

बता दें कि अरशद वारसी की फिल्‍म ‘तेरे मेरे सपने’ में ‘आंख मारे’ गाने को कुमार सानू और कविता कृष्‍णमूर्ती ने अपनी आवाज दी थी. लेकिन नए गाने में अब यह गाना मीका सिंह और नेहा कक्‍कड़ ने गया है. गाने के आखिर में रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्‍म सीरीज ‘गोलमाल’ के एक्‍टर्स अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं

देखे वीडियो-

AANKH MAREY | NEHA KAKKAR dances to her own song | Melvin Louis

Related Articles

Back to top button