अजब-गजबमनोरंजन

नेहा मानती हैं ‘तुम बिन 2’ को अपनी सबसे खास फिल्म

neha-sharma_18oct_18_10_2016नेहा शर्मा अब छोटे-बड़े परदे पर दिखने लगी। शिरीष कुंदर की शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ में उन्हें राधिका आप्टे जैसी अदाकारा के वावजूूद नोटिस किया गया। अब उनकी ‘तुम बिन 2’ आ रही है और इसे लेकर उनका मानना है कि यह पूरी तरह से उनकी फिल्म है।

नेहा ने बताया ‘दो लड़कों के बीच अकेली लड़की हूं तो निश्चित तौर पर मेरी अहमियत कहानी में समझी जा सकती है। वैसे कहानी में मेरा किरदार खास है। अभी तक जो भी फिल्में मैंने की हैं, उन सबसे अलग और खास! इस फिल्म के बाद मुझे ‘तुम बिन 2′ से पहचाना जाएगा। मैंने जो मेहनत की है वो आपको ‍‍परदे पर साफ दिखेगी।’

नेहा का मानना है कि इस फिल्म का संगीत भी अोरिजल ‘तुम बिन’ की तरह ही बेहतरीन है। वे बताती हैं ‘गाने सुनने में जितने अच्छे लगते हैं, ‍‍दिखने में भी खूबसूरत हैं। अंकित तिवारी को पहली बार किसी एलबम की पूरी जिम्मेदारी दी गई, जो उन्होंने अच्छे से निभाई भी। भूषण कुमार के रहते वैसे भी संगीत अच्छा ही बनता है। तीन गाने बाहर आ चुके हैं और तीनों ही खूब पसंद किए जा रहेे हैं। ‘

अनुभव सिन्हा ने ही ‘तुम बिन’ बनाई थी और अब वे इसके सीक्वल को निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button