अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

नैंसी गांधीनगर में मोदी से मुलाकात करेंगी

mnवाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी राजदूत नैंसी पावेल की मुलाकात के अपने फैसले की हिमायत करते हुए दलील दिया कि यह भारतीय नेताओं के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने की उसकी कोशिशों का एक हिस्सा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक दिन पहले पुष्टि की थी कि इस हफ्ते के अंत में नैंसी गांधीनगर में मोदी से मुलाकात करेंगी। कल विभाग की प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले की प्रक्रिया में सभी संबंधित लोग शामिल थे। गौरतलब है कि अमेरिका पिछले नौ साल से मोदी के साथ कोई संपर्क नहीं रख रहा था। बहरहाल, अधिकारी ने यह पुष्टि नहीं की कि क्या इस फैसले में अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल थे। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि इन फैसलों में हमेशा उच्च स्तर के लोग शामिल नहीं होते। लेकिन निश्चित रूप से इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोग इसमें शामिल हैं। और सब इस पर सहमत हुए कि कोई उपयुक्त बैठक होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button