नैना ने कायम की ‘आत्मविश्वास’ की मिसाल!
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में पढऩे वाली 16 वर्षीय नैना दिखने में आम लड़कियों की तरह है, लेकिन सोशल मीडिया में लोग उसे ‘नैनाक्वीनबी’ के नाम से जानते हैं। दरअसल, नैना एक ट्रांसजेंडर है, जिसने अपना लिंग परिवर्तन कराया है। नैना ने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया है, जिस पर वह थोड़-थोड़े अंतराल पर वीडियो डालती रहती है।इन वीडियो में वह कैमरे के सामने बैठकर लोगों को बताती है कि किस तरह उसने कृष्णा (नैना का पूर्व नाम) से नैना तक का सफर तय किया। नैना का लिंग परिवर्तन से पहले कृष्णा नाम था। उसका रहन सहन बिलकुल लड़कियों की तरह था, जिस वजह से कई बार लोग उसका मजाक भी उड़ाते थे। उसने पिछले साल आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, लेकिन अब वह नैना बनकर खुश है। इस निर्णय में उसके परिवार और दोस्तों ने उसकी पूरी मदद की।लिंग परिवर्तन के बाद होने वाली किसी सामाजिक परेशानी के बारे में पूछे जाने पर नैना ने कहा, जब कुछ लड़कियां शौचालय का इस्तेमाल कर रही होती हैं तो मैं उस वक्त वहां नहीं जा सकती। आखिर ऐसा क्यों? मैं भी तो एक लड़की हूं। नैना के परिवार का मानना है कि जैसे भारत में ट्रांसजेंडर्स को स्वीकार किया गया है वैसे ही समलैंगिकता को भी स्वीकार किया जाएगा। फिलहाल नैना जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए ऐडमिशन लेगी।