स्पोर्ट्स

नैशनल रेसलिंग टूर्नमेंट: पुरुष सितारों की गैर मौजूदगी में शुक्रवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता

नैशनल लेवल का रेसलिंग टूर्नमेंट आज से। निगाहें महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के प्रदर्शन पर लगी होंगी। यहां साक्षी मलिक की फाइट गीता फोगाट से होगी, जो आकर्षण का केंद्र हैं।

गोंडा: पुरुष सितारों की गैर मौजूदगी में शुक्रवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में सभी की निगाहें महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के प्रदर्शन पर लगी होंगी। विनेश के पास जहां अपनी फिटनेस परखने का मौका होगा तो साक्षी खुद को साबित करना चाहेंगी। उनका मुकाबला ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट से होगा। विनेश को कोहनी की चोट के कारण अंतिम समय पर बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा। वह जकार्ता-पालेमबांग एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद शानदार फॉर्म में थीं। विनेश दमदार पहलवानों में से एक हैं और अगर वह फिट हैं तो उन्हें किसी भी पहलवान से परेशानी नहीं होगी। रेलवे की यह पहलवान 50 किग्रा के बजाय 57 किग्रा में भाग लेगी जिसमें उसने इस सत्र में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।

चोट ने बर्बाद किया काफी समय

अपने वजन वर्ग को बदलने के बारे में पूछने पर विनेश ने कहा, ‘राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मैं वजन कम नहीं करूंगी। यहां प्रतिस्पर्धा इतनी मजबूत नहीं होगी और अगले कुछ महीनों में मुझे कुछ अहम टूर्नमेंट खेलने हैं इसलिए मुझे उनमें अपने वजन को लगातार समान रखना होगा।’ 24 साल की इस पहलवान ने कहा कि एशियाई खेलों के बाद लगी चोट के कारण उनका काफी समय बर्बाद हो गया है जिससे उनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना काफी महत्वपूर्ण है।

साक्षी बनाम गीता फोगाट

रियो ओलिंपिक खेलों में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के बाद साक्षी का करियर ग्राफ काफी नीचे चला गया। वह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में कम मजबूत दावेदारों के बावजूद कांस्य पदक ही जीत सकी थीं जबकि एशियाई खेलों से खाली हाथ लौटीं। विश्व चैंपियनशिप से भी वह बुरी तरह हारकर बाहर हुई थीं। 62 किग्रा में साक्षी और गीता फोगाट के बीच मुकाबला रहेगा। बुडापेस्ट में कांस्य पदक का प्ले ऑफ हारने वाली ऋतु मलिक 65 किग्रा में जबकि रेलवे की नवजोत कौर 68 किग्रा में भाग लेंगी।

सुशील कुमार नहीं ले रहे हिस्सा

साक्षी की तरह दो बार के ओलिंपिक पदकधारी सुशील कुमार भी फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने भी चोटिल बजरंग पूनिया की तरह टूर्नमेंट से हटने का फैसला किया है। उनके अलावा संदीप तोमर भी नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति से राष्ट्रीय प्रतियोगिता की चमक थोड़ी फीकी हो गई है, लेकिन इससे 74 किग्रा और 65 किग्रा में नए पहलवानों के सामने आने में मदद मिल सकती है।

जितेंदर कुमार और विनोद भी लगाएंगे दांव

जितेंदर कुमार और विनोद अच्छे विकल्प हैं लेकिन सुशील की जगह उन्हें खुद को मजबूत दावेदार के रूप में साबित करना होगा। जितेंदर 77 किग्रा जबकि विनोद 74 किग्रा में दावेदार होंगे। इस साल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप इसलिए भी अहम है, क्योंकि अनुबंध भी टूर्नमेंट के शुरुआती दिन ही दिए जाएंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ अनुबंध के सात वर्गों के पहलवानों की सूची शामिल करेगा, जिसमें सबसे ज्यादा राशि ए वर्ग में 30 लाख रुपये होगी। रेलवे पिछली तीन प्रतिस्पर्धाओं का गत चैंपियन है।

Related Articles

Back to top button