![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/3067689111.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/3067689111.jpg)
पूछने पर उसने बताया कि कार का पेट्रोल खत्म हो गया है। इसके बाद वह कई लोगों को पेट्रोल लाने के लिए फोन करने लगा। कई को उसने फोन पर बताया कि कार में महिला बैठी हुई है।
इससे महिला ने खतरे को भांपते हुए बचने के विकल्प सोचने शुरू कर दिए। चालक के बात करने के दौरान ही उन्होंने दोस्त को फोन कर पूरी घटना के बारे में बता दिया। उनका दोस्त मौके पर पहुंचा और अपने साथ ले गया।
उन्होंने चालक की फोटो खींचने का प्रयास किया तो उसने मना कर दिया और लाइट बंद कर दी। उन्होंने मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। एसपी सिटी का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
महिला पत्रकार ने मामले की शिकायत उबर कंपनी से भी की। उन्होंने मोबाइल ऐप और ईमेल से कंपनी को घटना के बारे में बताया। इसके आठ घंटे बाद कंपनी की तरफ से जवाब आया। उबर कंपनी ने उन्हें बताया कि उसने कैब चालक के साथ करार खत्म कर लिया है।