नोएडा: फटी पाइपलाइन, फैक्ट्री में मची भगदड़, एक की हालत गंभीर
थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 65 स्थित खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनी हल्दीराम में शनिवार दोपहर को अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना में एक कर्मचारी बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 65 में खाद्य सामग्री बनाने वाली मशहूर कंपनी हल्दीराम है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी में शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस का रिसाव होने के कारण से कंपनी में काम करने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई। लोग शोर मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक कर्मचारी मूर्छित हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने गैस रिसाव को बंद किया, तथा कंपनी में फंसे लोगों को बचा कर बाहर निकाला। गैस रिसाव की वजह से कंपनी में भगदड़ मच गई थी।