नोएडा । रियल एस्टेट कंपनी ब्रायज ग्रुप ने अगले चार सालों में उत्तर भारत की सबसे ऊंची आवासीय इमारत बनाने के लिए 9००-1००० करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। यह जानकारी कंपनी के अध्यक्ष-प्रबंधन निदेशक राहुल गौड़ ने यहां शनिवार को दी। उन्होंने कहा ‘‘हम 9००-1००० करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और यह परियोजना 2०18 में पूरी होगी। हम परियोजना के लिए बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से धन ले रहे हैं।’’ नोएडा के सेक्टर 15० में ब्रायज बज नाम से बनने जा रही यह इमारत 81 मंजिला होगी और 111 लिफ्ट और इमारत के सबसे ऊपर एक हेलीपैड भी होगा। ब्रायज ग्रुप के निदेशक नवनीत गौड़ ने कहा ‘‘इमारत में 291 इकाइयां होंगी जिसमें से 65 इकाइयों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है।’’ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए कंपनी का दुबई में कार्यालय है और यह लंदन लॉस एंजेलिस ऑस्टे्रलिया और कनाडा के ग्राहकों का इंतजार कर रही है।