उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

नोएडा में कॉमर्शियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, 26 अगस्त तक ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कॉमर्शियल प्लॉट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 112 तक कॉमर्शियल प्लॉट की बड़ी स्कीम जारी की है. 26 अगस्त तक इन प्लॉट के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद एक निश्चित डेट निर्धारित कर लकी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा.

26 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के अगुवाई में नोएडा प्राधिकरण ने शहर के तमाम सेक्टर में कॉमर्शियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च कर दी है.

ऋतु महेश्वरी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-1, 12, 16, 18, 20, 22, 27, 31, 36, 39, 40, 52, 63, 64, 69, 70, 71, 80, 82, 84 ए होजरी कॉम्प्लेक्स और सेक्टर-112 में कॉमर्शियल प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है जिससे प्रोजेक्ट में पारदर्शिता बनी रहे.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल प्लॉट के आवेदकों को नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्लॉट के साइज के मुताबिक नॉन रिफंडेबल और नॉन एडजेस्टेबल अमाउंट का भुगतान भी करना होगा. आवेदक को प्लॉट के साइज के मुताबिक बुकिंग राशि 26 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा करानी होगी.

26 अगस्त के बाद किसी भी भुगतान को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही उसे ड्रॉ में शामिल किया जाएगा. सेक्टर-22, सेक्टर-36 और सेक्टर-84 होजरी कॉम्प्लेक्स में सबसे ज्यादा कमर्शियल प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में इस योजना को जारी किया है.

Related Articles

Back to top button