नोएडा में बड़ी चोरी करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार
नोएडा/गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसायटी के फ्लैट नंबर-301 से 40 किलो सोना और छह करोड़ रुपये की चोरी कराने वाला कोतवालपुर गाजियाबाद निवासी गोपाल दिल्ली की जगतपुरी थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। नोएडा पुलिस को गोपाल की पिछले एक महीने से तलाश थी। सूत्रों का दावा है कि गोपाल की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने दिल्ली से लेकर नेपाल तक दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं तलाश पाई। वह चुपचाप दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उधर, गोपाल की गिरफ्तारी के बाद तरह तरह की चर्चा है। दिल्ली पुलिस से गोपाल के पकड़े जाने की सूचना जब नोएडा पुलिस को मिली तो नोएडा पुलिस के चेहरे पर मायूसी झलकती दिखाई दी। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में नोएडा पुलिस की टीमें दिल्ली रवाना हुईं। वहीं, नोएडा पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी दिल्ली पुलिस संपर्क में हैं। जिले की सबसे बड़ी चोरी के मामले में मास्टरमाइंड गोपाल की दिल्ली में गिरफ्तारी नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ा झटका लगा है। इससे पहले जिन आठ आरोपितों को थाना सेक्टर-39 पुलिस गिरफ्तार किया था, उनमें से पांच आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 11 जून को जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए करोड़ों का सोना और 57 लाख कैश बरामद करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसमें आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन लोगों ने मास्टरमाइंड गोपाल के साथ अगस्त 2020 में ग्रेटर नोएडा के पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसायटी में चोरी की थी। यह सोना और कैश राममणि पांडेय का है। पूछताछ में भी पता चला था कि फ्लैट में ब्लैक मनी रखा हुई था।
इसके चलते 2020 में चोरी की घटना के बाद पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी। शाहदरा जोन के जगतपुरी पुलिस ने जैसे ही मास्टरमाइंड गोपाल को गिरफ्तार किया तो कुछ देर के बाद ही इसकी सूचना नोएडा पुलिस को लग गई। इसके बाद नोएडा पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने शाहदरा के डीसीपी से बात की और 25 करोड़ रुपये की चोरी होने की जानकारी दी। नोएडा के फरार बदमाशों की दिल्ली में आसानी से गिरफ्तार हो जाती है। जिले के बदमाश अकसर नोएडा पुलिस का खौफ खाकर दिल्ली में सरेंडर करते हैं। इसके पीछे कई वजह मानी जाती है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में नोएडा के मुकाबले एनकाउंटर कम होते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस हल्की धाराएं लगाती है।