अपराधउत्तर प्रदेशदिल्ली

नोएडा में 250 करोड़ के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 105 लोगों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद में छापेमारी कर 105 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी विभिन्न इंश्योरेंस, ई-कॉमर्स और आनलाइन कंपनियों का डाटा चोरी कर कॉल सेंटर के जरिये उपभोक्ताओं से ठगी करते थे।  नोएडा में 250 करोड़ के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 105 लोगों को किया गया गिरफ्तार

 

साइबर सेल ने इनकी गिरफ्तारी से ढाई सौ करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में अभी बड़ी संख्या और भी लोग शामिल हैं।  एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि  एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस के सहायक प्रबंधक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसके बाद नोएडा के सेक्टर-एक व दो, दिल्ली के लक्ष्मीनगर, जनकपुरी व फरीदाबाद व गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। कुछ कॉल सेंटर व अन्य स्थानों से 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं। पकड़े गए लोग कॉल सेंटर संचालक, कर्मी व डाटा चोरी कर बिक्री करने के आरोपी हैं। 

इनमें से 95 आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया। शेष पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में 52 मोबाइल, 12 कंप्यूटर, 11 वॉकी टॉकी फोन, एक पेन ड्राइव, तीन एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, दो लाख प्वाइंट विभिन्न कंपनियों का डेटा, 42 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।

ऐसे ऐंठते हैं लोगों की गाढ़ी कमाई 

यूपी एसटीएफ टीम – फोटो : अमर उजाला
एएसएसपी त्रिवेणी सिंह ने दावा किया है कि ये पूरा गिरोह और इनके अन्य साथी ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। ये किसी कंपनी के उपभोक्ताओं का डाटा (नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि ) चोरी करने के बाद कॉल सेंटर संचालक आदि को बेच देते थे।

कॉल सेंटर के कर्मी उपभोक्ताओं से संपर्क कर संबंधित कंपनी से कॉल करने की जानकारी देकर किसी ऑफर की पेशकश करते थे। यकीन दिलाने के लिए चोरी किए गए डाटा से उपभोक्ता को जानकारी दी जाती थी।

इसके बाद उसे एक खाता नंबर देकर या फिर ओटीपी आदि पूछकर गाढ़ी कमाई हड़प ली जाती थी। जिन नंबरों से कॉल की गई और जिन खातों में रुपये जमा किए गए वह फर्जी आइडी पर होते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

डाटा खरीदकर कॉल सेंटर चलाने वाले सौरभ विकासपुर, नई दिल्ली, हेमंत शारदापुर, दिल्ली , मोहम्मद इमरान, बलिया, अनुराधा, लक्ष्मीनगर, दिल्ली, ऑनलाइन शॉपिंग की फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला अखिलेश, भदोही, कंपनियों का डाटा चुराकर कॉल सेंटर को बेचने वाला अनुज कुमार, बाबरपुर, शाहदरा, दलीप, न्यू अशोक नगर, दिल्ली, विशाल, ईस्ट बाबरपुर, दिल्ली, कमलेश, जौनपुर, दयाल, बदरपुर( दिल्ली)

इन कंपनियों का डाटा चुराते थे
रिलायंस फ्यूचर, एक्साइड, बिरला सन लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, पीएनबी मेट लाइफ, मैक्स लाइफ, बजाज एलायंज लाइफ, एचडीएफसी अंगो, पेटीएम, शॉप क्लूज, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मित्रां और इंडिया शॉपिंग मॉल

 
 

Related Articles

Back to top button