दिल्ली

(नोएडा) शिक्षिका को परेशान करने वाले युवक की जगह पिटा दूसरा युवक

नोएडा (एजेंसी)। दिल्ली से सटे नोएडा में अध्यापिका को फोन कर परेशान करने वाले युवक को बुलाकर सबक सिखाने की कोशिश में परिजनों ने गलतफहमी में रूपवास गांव के दूसरे युवक को पीट दिया। आरोप है कि महिला के ससुराल वालों ने सिर पर जानलेवा हमला कर युवक को घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर दादरी कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर शिक्षिका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। रूपवास गांव का एक युवक आए दिन दादरी के स्कूल की अध्यापिका को फोन कर कमेंट करता था। अध्यापिका ने यह बात पति और अन्य परिजनों को दी। आरोपी युवक को सबक सिखाने के लिए परिजनों ने अध्यापिका से फोन करवाकर युवक को दादरी के नवीन अस्पताल के सामने बुला लिया। बाइक सवार युवक को पीट दिया कार सवार युवक अपने २ साथियों के साथ वहां पहुंचा और युवती का इंतजार करने लगा। इस दौरान आरोपी युवक शिक्षिका के परिजनों को देखकर वहां से भाग निकला। इसी दौरान रूपवास का अन्य युवक बाइक से दादरी में किसी काम से आया था। शिक्षिका के परिजनों ने कमेंट करने वाले युवक के बजाय बाइक सवार युवक को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नवीन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिक्षिका के पति और ससुर को पकड़ लिया। बाद में आरोपियों को अन्य युवक की पिटाई करने की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झा/देवेन्द्र/ईएमएस/०७/अप्रैल/२०१७

Related Articles

Back to top button