व्यापार
नोकिया इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. नई दिल्ली 10 अक्टूबर. आयकर विभाग ने फिनलैंड की टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी की भारतीय इकाई नोकिया इंडिया को नया नोटिस भेजा है जो उसके पहले से जारी दो हजार करोड़ रुपए के कर नोटिस से अलग है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नोकिया इंडिया को नया नोटिस अलग आंकलन वर्ष से जुड़े मामले में जारी किया गया है। हालांकि नोकिया को कितनी राशि का नोटिस जारी किया गया है इस बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।
आयकर विभाग ने वर्ष 2013 में नोकिया इंडिया को दो हजार करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था जो उसे वर्ष 2006 से मूल कंपनी को दी गई रॉयल्टी से जुडा हुआ है।
फिनलैंड की इस कंपनी ने अपने मोबाइल कारोबार को माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया है लेकिन कर विवाद में फंसे होने की वजह से नोकिया का चेन्नई संयंत्र का सौदा नहीं हो पाया और यह अभी भी नोकिया के पास है।