जीवनशैली

नोकिया और सैमसंग समेत ये स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानिए नई कीमत

 नोकिया ने अपने स्मार्टफोन नोकिया 6 की कीमत में कटौती की है। नोकिया 6 के 3GB रैम वैरिएंट को अब 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नोकिया के अलावा सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S9 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब S8 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। सैमसंग ने S8 सीरीज में शामिल गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इसके अलावा भी कई अन्य ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनको हाल ही में प्राइज कट मिला है।नोकिया और सैमसंग समेत ये स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानिए नई कीमत

 नोकिया 6: नोकिया 6 के 3GB रैम वैरिएंट को पिछले साल 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इसे 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नोकिया 6 के 4GB रैम वैरिएंट की बिक्री फरवरी में शुरू हुई थी। इसकी कीमत 16999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज: गैलेक्सी S8 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 49,990 रुपये हो गई है। जबकि, गैलेक्सी S8 प्लस के 64 जीबी मॉडल की कीमत 53,990 रुपये हो गई है। बात करें S8 प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की तो इसकी कीमत 64,900 रुपये हो गई है। सैमसंग ने S8 के 128 जीबी मॉडल को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया है। इन स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन खरीदने पर 10,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 8 ओरियो का अपडेट मिल चुका है।

ओपो एफ 3: चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ओपो F3 स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये की कटौती की है। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 19,990 रुपए थी। ओप्पो एफ3 को करीब 8000 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो: सैमसंग का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18900 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 16900 रुपये में मिल रहा है।

इंफीनिक्स नोट 4: इस फोन में 1000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें, अब तक इस फोन की कीमत 8999 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 7999 रुपये में मिल रहा है।

वीवो Y53: वीवो का यह फोन 500 रुपये सस्ता हुआ है। फोन की कीमत पहले 8990 रुपये थी। कटौती के बाद इस फोन की कीमत 8499 रुपये हो गई है।

सैमसंग J7 मैक्स: सैमसंग के इस फोन की असल कीमत 14900 रुपये है। यह फोन 3000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 11900 रुपये में मिल रहा है।

वीवो V7+: वीवो के इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की कीमत पहले 21990 रुपये थी। अब इस फोन की कीमत 19990 रुपये रह गई है।

इंफीनिक्स जीरो 5: इंफीनिक्स का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 15999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन पहले 17999 रुपये में उपलब्ध था।

 
 
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button