दिल्ली
नोटबंदी के बाद चाय से हुआ बारातियों का स्वागत,
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/note_1480924796.jpeg)
![note_1480924796](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/note_1480924796-300x140.jpeg)
जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जलीलपुर निवासी बिजेन्द्र सिंह ने अपने बेटे दिनेश की शादी जिला जेपीनगर के गांव गुरैठा खादर निवासी कालीचरण की बेटी बबीता के साथ तय की थी। जिस समय शादी तय की गई, उस समय नोटबंदी का फैसला नहीं हुआ था।