व्यापार

नोटबंदी के बाद सस्ता हुआ होम लोन, सबसे सस्ता लोन दे रहा बैंक ऑफ बड़ौदा

New Delhi:  बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की दर को घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है। इससे पहले इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी होम लोन समेत अन्य कर्ज की दरों को कम कर चुका है।

39-homeloan_5

विशेषज्ञों के मुताबिक नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुई पर्याप्त नकदी के बाद बैंकों ने ब्याज दरों को घटाना शुरू किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा अब सबसे सस्ते दर पर होम लोन देने वाला बैंक बन गया है। सरकारी बैंकों के अलावा निजी हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ने भी होम लोन की दरों में कटौती की है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की दरों में 70 आधार अंकों की कटौती कर इसे 8.35 फीसदी कर दिया है। हालांकि बैंक की नई दरों का लाभ बेहतर सिबिल स्कोर वाले उपभोक्ता ही उठा पाएंगे।

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50 फीसदी की दर पर होम लोन की पेशकश कर रहा है। एसबीआई और एचडीएफसी पहले ही होम लोन की दरों को घटा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button