राष्ट्रीय
नोटबंदी पर बोले PM मोदी- कालेधन की चल रही सफाई , जनता भी साथ
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि सफाई अभियान के दूसरे चरण यानी कालेधन के खिलाफ लड़ाई में जनता का पूरा साथ मिल रहा है. इससे हाथ में झाड़ू लेकर युवाओं एक उदाहरण पेश किया था. पीएम ने कहा कि गरीबी किसी भी सभ्य समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है, जिसे दूर करने की कोशिश जारी है. कुपोषण हो, बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो या अस्वच्छता हो, इन सबका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर ही पड़ता है.पीएम ने बताया कि वर्ल्ड टायलेट डे पर ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. आज स्वच्छता अभियान का दायरा बढ़ रहा है.
पीएम ने बताया कि देश में सफाई का महा अभियान चल रहा है. बॉर्डर के पार की सफाई हो या काले धन की सफाई हो, सब जोर-शोर से चल रही है. सफाई अभियान के दूसरे चरण में भी लोगों का साथ मिल रहा है.पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि स्वच्छ भारत का निर्माण जरूर होगा, जो हर तरह की गंदगी से आजाद होगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक युवा देश है और युवा शक्ति ने उन्हें हमेशा से प्रेरित किया है. सफाई अभियान के दौरान नौजवानों ने स्वच्छता की राह दिखाई. अब भारत का भविष्य युवाओं द्वारा लिए गए फैसले पर निर्भर करेगा.