राजाजीपुरम : दो लाख की आबादी कैश के लिए परेशान
राजाजीपुरम इलाके में लगे विभिन्न बैंकों के तीन दर्जन एटीएम में आधे से कैश नहीं निकल रहा है। लगभग दो लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में लोगों को पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है। टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे डीपी सिंह चौहान और विद्यावती राठौर को मायूस लौटना पड़ा। जल संस्थान रोड मीना बेकरी के पास एक्सिस बैंक का एटीएम दो दिनों से खराब पड़ा है। यूनियन बैंक, एसबीआई और इंडिकेश बैंक के एटीएम भी खाली हैं। यहां पैसा निकालने आए सतीश शुक्ल, प्रीती निगम, सुरेंद्र मोदी और राम गोपाल सिंह मायूस लौट गए।
दुबग्गा : कोई एटीएम दो साल से तो कोई एक माह से बंद
दुबग्गा क्षेत्र में भी एटीएम खाली होने से लोग परेशान हैं। दुबग्गा में हरदोई रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है। दुबग्गा निवासी रिजवान, दीपक, संजय सिंह यादव, छोटू सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि समस्या बताने पर बैंक अधिकारी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। वहीं शाखा प्रबंधक ने इस बाबत बात करने से ही इन्कार कर दिया। क्षेत्र में केनरा बैंक का एटीएम भी एक माह से बंद है। शाखा प्रबंधक ने इस बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया। एक्सिस बैंक के एटीएम में भी कैश उपलब्ध नहीं रहता।