ज्ञान भंडार
नोटबंदी : हेलीकॉप्टर से किन्नौर भेजा गया 29 करोड़ रुपया
नोटबंदी के बाद आ रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से 29 करोड़ रुपया किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ भिजवाया
जेएनएन, शिमला : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों को नेाटबंदी के बाद आ रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। सरकार ने आज अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से 29 करोड़ रुपया किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ भिजवाया। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की राशि शामिल है।
किन्नौर जिला में काफी बैंक शाखाओं में नए नोटों की कमी आ रही थी। इसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। जबकि प्रदेश के दूसरे जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में भी एक दिन पहले हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में पुलिस के कड़े पहरे के बीच रुपये भेजे गए थे। इससे इन जनजातीय जिलों में लोगों की परेशानी दूर होने की उम्मीद जगी है। इन जिलों में लगातार बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने यह कदम जल्दी उठा लिया।