उत्तर प्रदेश
नोटों के बदले मिल रही ‘चिल्लर’, बैंकों-डाकघरों में हंगामा
रुपयों के बदले मिल रहे खनकते सिक्कों को देखकर कानपुर की पब्लिक ने गुरुवार को बैंकों और डाकघर में जमकर हंगामा काटा। हर कोई 2000 का नया नोट मांग रहा था। बड़ा चौराहा, मालरोड स्थित प्रधान डाकघर में लोग पोटली में सिक्के ले जाते देखे गए। वहीं हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने शांत कराया। उधर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैंक के बाहर काफी संख्या में पहुंचे लोगो को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। पांच सौ और एक हजार के नोटों के बदले अधिकतर लोगों को 100, 50 के नोट या 10-10 के सिक्के मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि नोटों के बदले चिल्लर देना ठीक नहीं है इससे काफी परेशानी होगी।