ज्ञान भंडार
नोटों पर बैन के बाद शादियों की तारीख बदल रहे लोग


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक रीता, जो अपनी एक सहेली की शादी की तैयारियों में जुटी है। उसने बताया कि मारवाड़ी परिवार में शादी बड़े धूम-धाम से होती है। मेहमानों को तोहफे में कैश दिए जाते हैं। लेकिन सरकार के पुराने नोटों पर बैन के फैसले ने इरादों पर पानी फेर दिया है। इसके अलावा लोगों को मैरिज हॉल्स की बुकिंग में भी परेशानी हो रही है।
एलीट वेडिंग प्लैनिंग के मालिक अलोह मेहता ने बताया कि उन्होंने गुजरात में एक शादी की तैयारी का इंतजाम किया था लेकिन अब कार्यक्रम रद्द भी हो रहे हैं।