अपराधराज्य

नोट बदलने गए युवक ने बैंक मैनेजर की काटी उंगलियां

murder_1477574504रकम की कमी से दो दिन से मनी एक्सचेंज की कोशिश कामयाब न होने से आपा खोए दो युवकों ने बृहस्पतिवार सुबह यूनियन बैंक पर जमकर उत्पात किया। पहले ब्रांच मैनेजर से कक्ष में उलझ गए, जबकि बाद में उनके ब्रांच से बाहर निकलते ही मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मैनेजर सुनील जायसवाल की उंगली भी दांत से काट ली।
युवकों ने मैनेजर के साथ ब्रांच से बाहर आए डिप्टी मैनेजर विनय सिंह के साथ भी मारपीट की। इससे शोर-शराबा और अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक घंटे तक बैंक का कार्य ठप रहा। लिहाजा कतार में लगे नोट बदलने और रकम निकालने वाले बाकी लोग परेशान हुए। जानकारी के साथ ही पुलिस के पहुंच जाने से मारपीट और उंगली काटने के आरोपी रज्जू और हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सलेमपुर के ही रहने वाले हैं। मैनेजर की जख्मी उंगली का उपचार सीएचसी में कराया गया।
 
 

Related Articles

Back to top button