राज्य
नोट बदलवाने की लाइन में लगे फौजी की मौत

AURANGABAD: BIHAR के औरंगाबाद से एक रिटायर्ड ARMY के जवान की मौत की खबर आई है। रिटायर्ड आर्मी जवान पैसे निकलवाने बैंक गया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से बैंक आ रहा था और मंगलवार को भी इसी कोशिश में वह पहुंचा था। बैंक की लाइन में वह दो घंटे से खड़ा था।
खबर के मुताबिक दाउदनगर के अरई गांव के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा (60) पैसा निकलने दाउदनगर कस्बे के एसबीआई ब्रांच गए थे। वह पिछले कुछ दिनों से लगातार बैंक जा रहे थे।
मंगलवार को वह बैंक पहुंचे और लाइन में इंतजार करते उन्हें दो घंटे हो गए। इसी बीच अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और इसके बाद वह अचेत हो गए।
आसपास के लोग उन्हें जब तक अस्पताल पहुंचाते उनकी जान जा चुकी थी। लोगों ने बताया कि सुरेंद्र ने चक्कर की शिकायत भी की थी। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।