मुंबई| मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोटों पर बैन के बाद आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को जबरदस्त गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 669.91 अंकों की गिरावट के साथ 26,921.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 195.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,348.05 पर कारोबार करते देखे गए। अमेरिकी चुनावों के शुरुआती नतीजों में डॉनल्ड ट्रंप को मिलती बढ़त की वजह से भी एशियाई मार्केट्स में गिरावट जारी है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1,339.76 अंकों की गिरावट के साथ 26,251.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 476.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,067.50 पर खुला।