टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
नोट बैन पर भारतीयों के समर्थन पर पीएम बोले थैंक्यू
पीएम नरेंद्र मोदी जापान दौर पर हैं। मोदी दिपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान में हैं।
जापान में होने के बावजूद पीएम मोदी भारत की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। नोट बंदी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि, नोट बंदी के बाद नोट गंगा में बह रहे हैं। उन्होंने ये भी चेताया कि बिना हिसाब का कुछ आया तो कार्रवाई होगी। 30 दिसंबर तक सभी भारतीय आसानी से पैसा जमा कर सकते हैं।
सामान्य भारतीय को हमारा सहयोग कर रहे हैं उनको मैं अभिनंदन करता हूं। घरों की महिलाओं के लिए राहत की खबर है। उनके 2.5 लाख की रकम पर कोई सवाल नहीं उठाया जाएगा। ईमानदार लोगों की रक्षा के लिए सरकार सब कुछ करेगी।