टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
नोम चोमस्की समेत कई शिक्षाविद उतरे जेएनयू के छात्रों के समर्थन में
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे और इसमें जल्दबाजी में हुई अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में दुनिया भर के शिक्षाविद आ गए हैं। जेएनयू के छात्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अब नॉम चोमस्की, ज्यूदिथ बटलर जैसे शिक्षाविद् छात्रों के समर्थन में आ गए हैं।
जेएनयू में छात्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर इंटरनेशनल एकेडमिक कम्युनिटी के लोगों ने अपना समर्थन छात्रों और वहां के शिक्षकों को दिया है। छात्रों को दिए गए समर्थन में पश्चिमी देशों के शिक्षाविदों ने अपना समर्थन दिया है। इस शिक्षकों में नोम चोमस्की, ओरहन पामुक, ज्यूदिथ बटलर, अर्जुन अप्पादुराई, पार्था चटर्जी और होमी भाभा है।
इन सभी लोगों ने अपना संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि जेएनयू एक स्वायत्त विश्वविद्घालय है और अभिव्यक्ति की आजादी को रोकना एक गलत कार्य है। जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार करने को लेकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बिना किसी सुबूत के कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बताते चले कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उसने देश विरोधी नारे नहीं लगाए थे। जेएनयू अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों पटियाला कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों से मारपीट भी हो गई थी। इसमें कई पत्रकारों समेत अन्य लोगों को भी चोटें भी आई थी। इसको लेकर मंगलवार को लेकर पत्रकारों ने पटियाला हाईकोर्ट में हुई मारपीट पर प्रदर्शन किया था।